विदिशा:शक्ति के पर्व नवरात्र के दौरान विदिशा जिले के दुर्गानगर स्थित प्राचीन ज्वालादेवी मंदिर में अखंड ज्योत जलती है. इस दुर्गा मंदिर में खुद लोग अखंड ज्योत जलवाने आते हैं, इनमें सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई राजनीतिक दिग्गज, एनआरआई और विदेशी हस्तियां शामिल हैं. दुर्गानगर स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र पर 24 घंटे करीब 815 अखंड ज्योत जल रही हैं. आखिर क्या है इस मंदिर में अंखड ज्योत के पीछे का रहस्य, जानिए ईटीवी भारत पर..
ज्योति के लिए कटवानी होती है पर्ची
दुर्गानगर स्थित दुर्गा मंदिर के महंत रामेश्वर चतुर्वेदी बताते हैं कि इस मंदिर के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी आस्था है. शिवराज सिंह चौहान यहां खुद आकर अपनी ज्योत जलवाते हैं. ज्योत जलवाने के लिए मंदिर में एक रसीद कटवानी होती है, जो साल में एक बार कटवाई जाती है. 815 ज्योत में से पहले नंबर की ज्योत शिवराज सिंह चौहान की जलती है.
ज्योत की देखभाल को मंदिर में रहते हैं पंडित
मंदिर के पुजारी महंत रामेश्वरदयाल चतुर्वेदी बताते हैं कि पिछले 25 सालों से यहां नवरात्र में ज्योत जल रही है. इनमें से 125 घी की ज्योतियां हैं, जबकि 685 तेल की हैं. मंदिर परिसर में बने एक कमरे में ये ज्योतियां जल रही हैं. ज्योत बुझ न जाए इसकी रखवाली के लिए मंदिर में छह लोगों को तैनात किया गया है. जो मंदिर परिसर में ज्योत में घी कम होने पर उनमें घी बढ़ाने का काम करते हैं, इनमें कम से कम 12 क्विंटल घी और तेल लगता है. ज्योत की देखभाल करने वाले ऋषभ व्यास बताते हैं कि हम सभी लोगों की ज्योत पर समय-समय पर ड्यूटी लगाई जाती है, यह दस दिन तक इसी तरह चलता है.