अलवर : राजस्थान के अलवर जिले में मत्स्य कॉलेज के पास बाइक सवार लुटेरे किसान से 5.46 लाख रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए. इस वारदात में हैरान करने वाली बात ये है कि बाइक सवार लुटेरे पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे. बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर लक्ष्मण गढ़ की तरफ फरार हो गए. बुधवार दोपहर में घटी इस घटना की सूचना के बाद अलवर के पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
निजाम नगर निवासी किसान पूरण सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर में वह पंजाब नेशनल बैंक की बड़ौदा मेव शाखा से 5 लाख 46 हजार रुपए निकाल कर नारनौल खुर्द जा रहा था. रास्ते में गडूरा रोड पर मत्स्य कॉलेज के पास एक बाइक सवार ने हॉर्न बचाकर मुझे रोक लिया और पूछा कि कहां जा रहे हो, तो मैंने कहा कि मैं गांव जा रहा हूं. जिसपर बाइक सवार ने किसान से कहा कि तू सट्टा खेलता है और निजाम नगर में किस को जानता है. इस पर किसान ने कहा कि मेरा भाई कमल है उससे बात कर लो फोन पर. बाइक सवार ने कमल से बात की.
पढ़ेंःमछली पकड़ने को लेकर विवाद में हत्या, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात