दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शर्मनाक : बिहार में फणीश्वरनाथ रेणु के साहित्य की मूल प्रतियों की चोरी - फणीश्वर नाथ रेणु की बेटी नवनीता

फणीश्वर नाथ रेणु के मैला आंचल, कागज की नाव और परती परिकथा के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण पुस्तकों की मूल प्रति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया.

theft-in-house-of-phanishwar-nath
theft-in-house-of-phanishwar-nath

By

Published : Sep 30, 2020, 3:23 PM IST

पटनाः महान साहित्यकार और लेखक फणीश्वर नाथ रेणु के पटना स्थित घर में चोरी हो गई. चोर उनके कई महत्वपूर्ण पुस्तकों की मूल कॉपी उड़ा ले गए. यह चोरी फणीश्वर नाथ रेणु के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर के घर से हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

पुस्तकों के मूल कॉपी की चोरी
घटना के बारे में फणीश्वर नाथ रेणु की बेटी नवनीता सिन्हा ने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित आवास पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा था. मंगलवार की देर रात इसका फायदा उठाते हुए चोर ताला काटकर घर में घुस गए. चोरों ने आलमारी में रखी कई पुस्तकों की मूल कॉपी पर अपना हाथ साफ कर लिया. साथ ही चोर घर में रखे कई और सामान चुरा ले गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

10 दिनों से बंद था घर
बता दें कि साहित्यकार के बेटे पराग रेणु 2010 से पटना में नहीं रहते हैं. पटना आने पर वे इस आवास पर रुकते हैं. फिलहाल उनके एक रिश्तेदार यहां रह रहे थे जो 10 दिनों से पटना में नहीं थे. फणीश्वर नाथ रेणु के मैला आंचल, कागज की नाव और परती परिकथा के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण पुस्तकों की मूल प्रति चोर ले उड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details