दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया की सबसे छोटी महिला ने की लॉकडाउन का पालन करने की अपील

कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों से घरों में ही रहने की अपील करने के लिए में 26 वर्षीय आम्गे अपने गृह नगर नागपुर की सड़कों पर उतरीं. बता दें, उनका कद मात्र 62.8 सेंटिमीटर है.

ज्योति आम्गे
ज्योति आम्गे

By

Published : Apr 14, 2020, 5:17 PM IST

नागपुर : कद में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने लोगों से लॉकडाउन (बंद) के दौरान घरों में रहने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करने की अपील की.

कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों से घरों में ही रहने की अपील करने के लिए में 26 वर्षीय आम्गे अपने गृह नगर नागपुर की सड़कों पर उतरीं. उनका कद मात्र 62.8 सेंटिमीटर है.

नागपुर पुलिस के साथ आम्गे ने लोगों से इस संक्रामक बीमारी से निबटने में स्थानीय प्रशासन की मदद करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की.

आम्गे ने कहा कि नागपुर पुलिस ने उनसे आग्रह किया था कि वह जानलेवा संक्रमण को लेकर जागरुकता फैलाएं और लोगों से घरों में ही रहने की गुजारिश करें ताकि संक्रमण की चैन तोड़ने में मदद मिल सके.

जानिए क्या है आरोग्य सेतु एप, जो करता है कोरोना से लड़ने में मदद

बता दें कि कोरोना के कहर के कारण पूरा देश लॉकडाउन मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details