दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चामुंडी हिल और मैसूरु पैलेस की परंपरा समान: यदुवीर कृष्णदत्त - चामुंडी हिल और मैसूरु पैलेस की परंपरा समान

ईटीवी भारत से बात करते हुए यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने बताया कि देवी चामुंडेश्वरी हमारे राज्य की देवता हैं, इसे नादादेवथे कहा जाता है जिसका अर्थ है हमारे राज्य की देवी. इसलिए चामुंडी हिल और मैसूरु पैलेस की परंपरा समान है.

The Tradition of Chamundi Hill and the Mysore Palace are Similar
चामुंडी हिल और मैसूरु पैलेस की परंपरा समान

By

Published : Oct 23, 2020, 7:56 PM IST

मैसूरु:दशहरा पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मैसूरु का दशहरा तो विश्व प्रसिद्ध है. यहां के दशहरा के बारे में ईटीवी भारत ने जब यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार से बात की तो उन्होंने चामुंडी हिल और मैसूर पैलेस के दशहरे के बारे में तमाम बातें बताईं.

राज्य की देवता हैं देवी चामुंडेश्वरी

ईटीवी भारत से बात करते हुुए यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने बताया कि देवी चामुंडेश्वरी हमारे राज्य की देवता हैं, इसे नादादेवथे कहा जाता है जिसका अर्थ है हमारे राज्य की देवी. देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति पर मौजूद सोने के आभूषण मैसूर पैलेस की तरफ से चढ़ाए जाते हैं, इसलिए नवरात्र की परंपरा मैसूर पैलेस और चामुंडी बेट्टा दोनों में समान है.

चामुंडी हिल और मैसूरु पैलेस की परंपरा समान

महल ने किए गए उन्नति के सभी काम

यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने चामुंडी हिल के दशहरा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चामुंडी देवाथे (देवी) हमारी देवता है और इस क्षेत्र में उन्नति के सभी काम महल ने किए हैं. उन्होंने कहा कि अतुलनीय काम को देवराज के नजरिए से देखा जा सकता है. यदुवीर कृष्णदत्त चमारिया वाडियार ने जानकारी दी कि मंदिर की हजार सीढ़ियां बनी हैं. उन्होंने बताया कि मैसूरु राजवंश ने मैसूर के आसपास के क्षेत्रों में भाग्य की पेशकश की. चामुंडेश्वरी मंदिर के पास महाबलेश्वर मंदिर में चोल भगवान के सभी चिह्न मौजूद हैं. यदुवीर कृष्णदत्त ने बताया कि मम्मदी कृष्णराज वोडेयार ने चामुंडेश्वरी द्वारा गढ़ी गई मूर्तियों को पूरा कराया गया. उन्होंने ढलान और अभयारण्यों के लिए कई प्रतिबद्धताएं बनाई हैं. उन्होंने कहा कि यह मम्मदी कृष्णराज वोडेयार था जो पुराने मैसूरु अभयारण्य के सुधार को टुकड़ों में किया था.

पढ़ें:नवरात्र विशेष : जानिए, कर्नाटक के मैसूर दशहरे में कैसी हैं तैयारियां

चामुंडी बेट्टा और मैसूरु पैलेस का रिवाज होगा समान

ईटीवी भारत से बात करते हुए यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार ने यह भी बताया कि चामुंडी हिल और मैसूरु पैलेस की परंपरा समान होगी क्योंकि पूर्वजों की परंपरा के अनुसार हम उनका अनुसरण करते हैं. श्रीरंगपट्टनम का श्रीरंग स्वामी मंदिर, मेलुकोटे चेलुवा नारायण स्वामी मंदिर, योग नरसिम्हा स्वामी मंदिर, नंजनगुडू श्री कांठेश्वरा अभयारण्यों का शाही निवास स्थान है. हम नवरात्र के दौरान मंदिरों में नहीं जाते हैं, क्योंकि हमने पहले दिन कंकण पहना था. यदुवीर ने ईटीवी भारत से कहा कि हम लोग रथोत्सव (रथ दिवस) के दिन के दौरान हम वहां जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details