बेलागवी : कर्नाटक के बेलगावी जिले के इटगी गांव हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर है. इस दुर्घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा इटगी गांव और बोगुरा गांव को जोड़ने वाले पुल पर हुई है.
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा : ट्रेक्टर के पलटने से 6 की मौत, 4 घायल - 4 Seriously Injured
कर्नाटक के इटगी गांव और बोगुरा गांव को जोड़ने वाले पुल पर एक ट्रैक्टर पलटने की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना के कारण 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. कर्नाटक में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. पढ़ें पूरी खबर...
![कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा : ट्रेक्टर के पलटने से 6 की मौत, 4 घायल the-tractor-fell-overturned-under-the-bridge-6-died-4-seriously-injured](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6001493-thumbnail-3x2-karnataka.jpg)
दो गांवो को जोड़ने वाले पुल पर पलटा ट्रैक्टर, 6 की मौत, 4 घायल
यह हादसा चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ. इस दुर्घटना के कारण 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें कि चार मृतकों की पहचान शक्कप्पा खेड़ी (38), गुलाबी हुनासिकति (35), शान्तव (65) शांताव अलागोडी (63) को रूप में हुई है. वहीं इनमें से अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:49 PM IST
TAGGED:
4 Seriously Injured