दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम लला की मूर्तियों को अस्थाई मंदिर से स्थानांतरित किया जाएगा - ram janmbhoomi

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जानकारी दी कि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के राम लला की मूर्तियों को दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम लला की मूर्तियों को स्थानांतरित करने के लिए कुछ इंजीनियरों ने भूमि की माप की है. पढ़ें पूरी खबर...

ram janmbhoomi
फाइल फोटो

By

Published : Feb 18, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:20 PM IST

अयोध्या : राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंगलवार को कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के चलते राम लला की मूर्तियों को, जिन्हें यहां एक अस्थाई मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है, उन्हें दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा.

पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मूर्तियों को अस्थाई मंदिर से 200 मीटर दूर एक जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, राम मंदिर का निर्माण गर्भगृह से शुरू होगा.

मुख्य पुजारी ने कहा, राम लला की मूर्तियों को स्थानांतरित करने के लिए कुछ इंजीनियरों ने भूमि की माप की है, हालांकि मैं उनसे नहीं मिला. मूर्तियों को स्थानांतरित किया जाएगा और अस्थायी रूप से मानस भवन की ओर स्थापित किया जाएगा.

अयोध्या मामले में टाइटल सूट के पक्षकार त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने कहा कि गृर्भ गृह का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मूर्तियों को उनके मूल स्थान पर वापस लाया जाएगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details