दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा, 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए - राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी

राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. वहीं 11 विधायकों को कार्यकारिणी में स्थान मिला है. कार्यकारिणी में पायलट खेमे के नेताओं को भी जगह मिली है.

Rajasthan Congress Executive constituted
राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन

By

Published : Jan 6, 2021, 10:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आखिर बुधवार को लंबे इंतजार के बाद घोषित कर दी गई है. कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं.

ये बने उपाध्यक्ष

  • गोविंद राम मेघवाल विधायक
  • हरिमोहन शर्मा
  • डॉ जितेंद्र सिंह विधायक
  • महेंद्रजीत सिंह मालवीय विधायक
  • नसीम अख्तर इंसाफ
  • राजेंद्र चौधरी
  • रामलाल जाट विधायक

ये बने महासचिव

  • जीआर खटाणा विधायक
  • हकीम अली विधायक
  • लाखन मीणा विधायक
  • मांगीलाल गरासिया
  • प्रशांत बैरवा विधायक
  • राकेश पारीक विधायक
  • रीटा चौधरी विधायक
  • वेद सोलंकी विधायक

ये बने सचिव

  • भूराराम सीरवी
  • देशराज मीणा
  • गजेंद्र सांखला
  • जसवंत गुर्जर
  • जियाउर रहमान
  • महेंद्र सिंह गुर्जर
  • मुकेश वर्मा
  • निंबाराम गरासिया
  • फूल सिंह ओला
  • प्रशांत शर्मा
  • प्रतिष्ठा यादव
  • पुष्पेंद्र भारद्वाज
  • राजेंद्र मुंड
  • राजेंद्र यादव
  • राखी गौतम
  • रामसिंह कस्वा
  • रवि पटेल
  • सचिन सरवटे
  • शोभा सोलंकी
  • सरवन पटेल
  • विशाल जांगिड़
  • महेंद्र छेड़ी

ये पायलट कैंप के नेता

राजेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष, जीआर खटाना महासचिव, राकेश पारीक महासचिव, वेद सोलंकी महासचिव, देशराज मीणा सचिव, महेंद्र छेड़ी सचिव, प्रशांत शर्मा सचिव, शोभा सोलंकी सचिव, राखी गौतम सचिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details