दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : दूसरे चरण में इन नेताओं की किस्मत का होगा फैसला

बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दूसरे चरण में कई ऐसे दिग्गज हैं, जिनपर सबकी नजरें रहेंगी. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्व डिप्टी सीएम और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के अलावा कई मंत्री भी शामिल हैं.

second phase elections of bihar
इनकी किस्मत का होगा फैसला

By

Published : Oct 29, 2020, 9:15 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण बीतने के बाद अब दूसरे चरण पर सबकी नजरें टिकी हैं. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होना है उनमें कई बड़े नाम और बड़े चेहरे मैदान में हैं. इस विशेष रिपोर्ट के जरिए ऐसे ही खास 10 चेहरों पर डालते हैं एक नजर.

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की राघोपुर सीट से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार वह महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को हराया था. बता दें, राघोपुर सीट को राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट से लालू यादव और राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुके हैं. 1995 से 2010 तक यह सीट राजद के कब्जे में रही. हालांकि, वर्ष 2010 में राबड़ी देवी जनता दल उम्मीदवार सतीश कुमार से हार गई थीं, जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसकी सुनवाई चल रही है.

तेज प्रताप यादव

समस्तीपुर के हसनपुर से तेज प्रताप यादव

बिहार चुनाव में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप वर्तमान में वैशाली के महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस बार उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र बदल दिया है. उनके नए विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में यादव और मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में हैं. हसनपुर में तेज प्रताप यादव का मुकाबला वर्तमान जदयू विधायक राजकुमार राय से है. राजकुमार राय ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में विनोद चौधरी को हराया था. तेज प्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ विवादों को लेकर चर्चा में रहे. तेज प्रताप का ऐश्वर्य के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.

बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी

बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी

पुष्पम प्रिया चौधरी पटना की बांकीपुर सीट से प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार हैं. वह अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार भी हैं. पुष्पम प्रिया जनता दल यूनाइटेड नेता की संबंधी हैं, लेकिन वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पिछले कई महीनों से लगातार प्रचार कर रही हैं. बिहार में व्यापक बदलाव की बात करने वाली पुष्पम प्रिया का मुकाबला बांकीपुर में वर्तमान बीजेपी विधायक नितिन नवीन से है. बांकीपुर सीट पटना की महत्वपूर्ण शहरी सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र) भी मैदान में हैं.

मधेपुरा से पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के नेता और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मधेपुरा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मधेपुरा सीट पर पप्पू यादव का मुकाबला बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर से है. इसके अलावा इस सीट पर जदयू के निखिल मंडल भी उम्मीदवार हैं. 2015 में राजद ने तत्कालीन राजद सांसद पप्पू यादव को पार्टी से बाहर कर दिया था. पप्पू यादव माकपा विधायक अजित सरकार की हत्या के आरोप में वर्ष 2008 में उम्र कैद की सजा पाने के बाद लंबे समय तक जेल में रहे. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

परसा से चंद्रिका राय

बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय परसा विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर मैदान में है. उनका मुकाबला राजद के छोटे लाल राय से है. चंद्रिका राय परिषद से 6 बार विधायक रह चुके हैं, पिछली बार वे राजद के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन अब जदयू में शामिल हो चुके हैं.

नालंदा से श्रवण कुमार

बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री सावन कुमार नालंदा विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गुंजन पटेल से है.

नंद किशोर यादव

पटना साहिब से नंदकिशोर यादव

बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक नंदकिशोर यादव पटना साहिब सीट से बीजेपी के कैंडिडेट हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा से है. पटना साहिब सीट पर नंदकिशोर यादव 1995 से ही बीजेपी के कोटे से विधानसभा सदस्य हैं.

हथुआ से रामसेवक सिंह

बिहार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह गोपालगंज के हथुआ विधानसभा सीट से जदयू के कैंडिडेट हैं. उनका मुकाबला राजद के राजेश कुमार सिंह से है.

रीतलाल यादव पर लगे ये आरोप

दानापुर से रीतलाल यादव

रीतलाल यादव हमेशा से लालू के करीबियों में माने जाते रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रीतलाल यादव को पार्टी में महासचिव का पद दिया था. दानापुर की वर्तमान विधायक आशा सिन्हा के पति की हत्या का आरोप रीतलाल यादव पर है. सत्यनारायण सिंह दानापुर के दबंग माने जाते थे, जो उस समय भाजपा के नेता भी थे. 30 अप्रैल 2003 को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तेल पियावन लाठी घुमाने रैली चल रही थी. इसमें खगोल के जमालुद्दीन चक के पास रीतलाल से बकझक हुई और दिनदहाड़े ही भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा को गोलियों से भून डाला गया था.

बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर से कुमारी मंजू वर्मा

बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा बेगूसराय की चेरिया बरियारपुर सीट से जदयू की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला राजद के राजवंशी महतो से है. मंजू वर्मा चेरिया बरियारपुर से दो बार विधायक रह चुकी हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामला सामने आने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दौरान मंजू वर्मा के घर पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसमें प्रतिबंधित हथियार के साथ कारतूस बरामद किए गए थे. इस मामले में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को जेल जाना पड़ा था बाद में कोर्ट से जमानत मिलने पर वे जेल से बाहर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details