दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : कनिका कपूर छठी रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी - बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर

सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से उनके छठे परीक्षण की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

कनिका कपूर
कनिका कपूर

By

Published : Apr 6, 2020, 10:33 AM IST

लखनऊ : बालीबुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से उनके छठे परीक्षण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

इससे पहले कनिका कपूर के पीजीआई अस्पताल में लगभग चार सैंपल टेस्ट किए गए थे, लेकिन सभी पॉजिटिव सामने आ रहे थे. हालांकि इसके बाद कनिका कपूर की पांचवी और छठी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के तहत उनके सभी टेस्ट कर लिए गए हैं और उन्हें एसजीपीजीआई से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर को पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया था. सिंगर कनिका कपूर बीते नौ मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं. इसके दो दिन बाद वह राजधानी लखनऊ आईं और कुछ पार्टियों में शामिल हुई थीं, जिसमें कई वीवीआईपी गेस्ट भी थे.

पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल थे. इन सभी लोगों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. बाद में सभी की जांच की गई थी, जिसमें कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया था.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी आठ अप्रैल को करेंगे विपक्ष के नेताओं से संवाद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details