CBI पर जनता, सरकार और न्यायपालिका विश्वास करती है: सीबीआई प्रमुख - people believe in cBI
सीबीआई प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला का कहना है कि एजेंसी पर सरकार और न्यायपालिका का विश्वास हासिल है. उन्होंने यह भी कहा कि आज भी लोग सीबीआई पर भरोसा करते हैं.
नई दिल्ली: सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि पेंचीदा मामलों में जब भी निष्पक्ष जांच की मांग होती है, तब लोग सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
उन्होंने कहा कि एजेंसी को सरकार, न्यायपालिका और लोगों का विश्वास हासिल है.
डीपी कोहली के 18वें स्मृति व्याख्यान के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई ने हमेशा ही समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की कोशिश की है.
पढ़ें:UNGA अध्यक्ष ने भारत में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की
कुमार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने सीबीआई की मदद करने और मार्ग दिखाने में अहम भूमिका निभाई है.