नई दिल्ली : महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना लगातार मीटिंग कर रही हैं. एनसीपी-कांग्रेस की बुधवार को बैठक के बाद आज शिवसेना ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि एक दिसम्बर से पहले सरकार का गठन हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां मुंबई में बैठक भी करेंगी. सरकार बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.