नई दिल्ली/जयपुर : फिल्म पानीपत के मुद्दे की गूंज मंगलवार को सदन में भी सुनाई दी. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने सदन के समक्ष फिल्म पर बैन लगाने और विवादित दृश्यों को हटाने की अपील की.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पानीपत फिल्म में अजेय महाराज सूरजमल से जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से फिल्माया गया है, जिससे बहुत लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने पानीपत फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पानीपत फिल्म को लेकर लोग आंदोलित हैं. इससे देश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.
बेनीवाल ने कहा कि अब तक कई फिल्मों पर बैन को लेकर प्रदर्शन हो चुके हैं. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान जरूर दे. उन्होंने सदन के समक्ष सही तथ्य भी प्रस्तुत किए और कहा कि जिस तरह 15 आपत्तिजनक और विवादित फिल्में सेंसर बोर्ड ने बैन की हैं, उसी प्रकार पानीपत फिल्म पर भी बैन लगाया जाए. उन्होंने बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी.