अहमदाबाद : आजकल हम लगातार टीवी पर देखते हैं, अखबारों में पढ़ते हैं, बलात्कार की आठ दस घटनाएं रोज हमें देखने को मिलती हैं. निर्भया कांड ने लोगों जगाया, लेकिन लोगों में अब भी पर्याप्त समझ नहीं है, अब भी, देश में हर दिन एक निर्भया दुष्कर्म पीड़ित है.
इन सब के बीच वर्तमान स्थित को देखकर अहमदाबाद के एक पिता और बेटी ने लोगों में जागरूकता के लिए एक गीत तैयार किया है, बता दें कि पिता का नाम मयंक रावल और बेटी का नाम विश्व है. विश्व ने गाने में अभिनय भी किया है.
इस कविता को दुनिया ने एक गीत बनाने का फैसला किया. वहीं रावल ने कहा, 'हमने इस गीत को 15 दिनों के भीतर तैयार किया है.' उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर कोई महिला उनके साथ खड़ी नहीं होती है तो पूरे समाज को उनके साथ खड़ा होना चाहिए.