शिमला :धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित निर्वासित तिब्ब्त सरकार ने कोरोना को देखते हुए अपने आगामी संसद सत्र को स्थगित कर दिया है. पहले यह सत्र सितम्बर माह में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना को देखते हुए इसे मार्च 2021 तक स्थगित कर दिया है.
वहीं निर्वासित तिब्ब्त सरकार के डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुंचुक ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, कोरोना महामारी को देखते हुए निर्वासित तिब्बत सरकार का 10वां आगामी सत्र स्थगित करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक इस सदन को स्थगित किया जाता है.