दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बाढ़ से 30 की मौत, कोल्हापुर-सांगली में सुधर रहे हालात - The current situation of Sangli and Kolhapur floods

देश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आने से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 30 लोगों के मरने की खबर है. एक राहत भरी खबर में कोल्हापुर और सांगली जिले में बाढ़ का पानी घटने की सूचना है. पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र बाढ़ः कोल्हापुर और सांगली में सुधर रहे हालात

By

Published : Aug 11, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:17 PM IST

मुंबईः महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.बाढ़ और भारी बारिश के चलते कुल 30 लोग मर चुके हैं साथ ही बचाव कार्य चल रहा है. पिछले 24 घंटों में, सांगली में बाढ़ का पानी 3 इंच, जबकि कोल्हापुर में 9 इंच नीचे गया है.

पुणे संभागीय आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी है कि कुल 85 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. इसमें 169 नावें और 1025 लोग शामिल हैं.

बाढ़ राहत कार्यों में जिला प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) राज्य आपदा राहत बल (SDRF) प्रादेशिक सेना, नौसेना को लगाया गया है.

पढ़ेंः देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से अलर्ट जारी, जानें किस राज्य का क्या है हाल

इसके अलावा कोल्हापुर और सांगली में कई गैर सरकारी संगठन भी राहत और बचाव कार्य के लिए काम कर रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम अब भी जारी है.

गौरतलब है कि अब तक कुल 4,13,945 लोग दूसरी जगहों पर गए हैं. इसमें सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोग भी शामिल हैं. सांगली से 1,43,641, जबकि 2,33,150 कोल्हापुर से अलग-अलग स्थानों पर गए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details