मुंबईः महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.बाढ़ और भारी बारिश के चलते कुल 30 लोग मर चुके हैं साथ ही बचाव कार्य चल रहा है. पिछले 24 घंटों में, सांगली में बाढ़ का पानी 3 इंच, जबकि कोल्हापुर में 9 इंच नीचे गया है.
पुणे संभागीय आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी है कि कुल 85 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. इसमें 169 नावें और 1025 लोग शामिल हैं.
बाढ़ राहत कार्यों में जिला प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) राज्य आपदा राहत बल (SDRF) प्रादेशिक सेना, नौसेना को लगाया गया है.