दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : इंग्लैंड के जोड़े ने त्रियुगीनारायण में लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें - triyuginarayan in Uttarakhand

इंग्लैंड से इस जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उत्तराखंड पहुंचे विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज और पहाड़ी परम्परा के अनुसार सात फेरे लिए. भगवान शिव पार्वती विवाह स्थल से प्रख्यात त्रियुगीनारायण मंदिर में इंग्लैंड से आए जोड़े ने सात फेरे लिए हैं.

etvbharat
इंग्लैंड से आए जोड़े की शादी

By

Published : Mar 13, 2020, 9:54 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड विदेशी जोड़े के शादी के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आ रहा है. दुनियाभर से कई विदेशी जोड़े यहां पहाड़ी संस्कृति और परंपरा के अनुसार सात जन्मों के बंधन में बंधने यहां आते हैं. कुछ ऐसा ही तस्वीर रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण मंदिर में देखने को मिली. जिसमें इंग्लैंड से आए जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी की. इतना ही नहीं ये दोनों उत्तराखंड के परिधान में सजे नजर आए. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

इंग्लैंड से इस जोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यहां पहुंचे विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज और पहाड़ी परम्परा के अनुसार सात फेरे लिए. भगवान शिव पार्वती विवाह स्थल से प्रख्यात त्रियुगीनारायण मंदिर में इंग्लैण्ड से आए जोड़े ने सात फेरे लिए. इस विदेशी जोड़े की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

इंग्लैंड से आए जोड़े की शादी

दुल्हन ने शादी में जहां नाक में नथुली और लाल रंग का जोड़ा पहना था, वहीं दूल्हे ने पीले रंग का धोती, कुर्ता के साथ ही काली रंग की टोपी पहनी थी. विदेशी जोड़े की ये तस्वीरें सभी को भा रही हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन से जाने जाना वाला त्रियुगीनारायण मंदिर में अब तक चार विदेशी जोड़े शादी कर चुके हैं. आस्ट्रेलिया, लंदन सहित इंग्लैण्ड के दो विदेशी जोड़ों ने यहां शादी रचाई है. इसके अलावा वेडिंग डेस्टिनेशन के बाद से दो दर्जन जोड़े शादी कर चुके हैं.

त्रियुगीनारायण में लिए सात फेरे

रुद्रप्रयाग का त्रियुगीनारायण मंदिर वह पवित्र और विशेष पौराणिक मंदिर है, जहां तीन युगों से अग्नि जल रही है. शिव पार्वती ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था. त्रियुगीनारायण मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह भगवान शिव और माता पार्वती का शुभ विवाह स्थल है. मंदिर के अंदर प्रज्वलित अग्नि तीन युगों से जल रही है, इसलिए इस स्थल का नाम त्रियुगी पड़ गया.

भारतीय पंरपरा से शादी

उत्तराखंड : झंडे जी मेले में भगदड़ मची, नौ लोग घायल

वेडिंग प्लानर रंजना रावत ने बताया कि कुछ दिन पहले त्रियुगीनारायण मंदिर में यूनाइटेड किंग्डम की एपरोडाइट नंदा व बेल्जियम के शिवनंदा ने शादी रचाई थी. इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इनकी तस्वीरों को देखकर हर कोई तारीफें कर रहा है. उन्होंने बताया कि विदेशी जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज और पहाड़ी परम्परा के तहत शादी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details