जयपुर : तबलीगी जमात से जुड़े दंपती को बांसवाड़ा-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया. बॉर्डर पर दंपती को क्वॉरंटाइन किया गया, तो दंपती ने भेदभाव का भी आरोप लगाया है. जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दंपती के पास क्वॉरंटाइन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को मेडिकल प्रोटोकॉल की अनिवार्यता पूरी करनी होगी.
जिले के मदार कॉलोनी निवासी मोइन खान पुत्र अब्दुल कबीर और उसकी पत्नी 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात के मरकज में भाग लेने गए थे. दो दिन रुकने के बाद जयपुर की जमात के साथ मध्य प्रदेश के दतिया निकल गए. वहां यह दंपती सात दिन तक रहा. इस बीच देश में लॉकडाउन हो गया, जिसके बाद दोनों को दतिया में क्वॉरंटाइन कर दिया गया. एक अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन एहतियत के तौर पर वहां दोनों को क्वॉरंटाइन रखा गया. मोइन ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि 28 दिन की क्वॉरंटाइन अवधि पूरी करने के बाद वह ड्राइवर के साथ बांसवाड़ा रवाना हुआ, लेकिन यहां आने के बाद बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया गया और आज्ञा नहीं दी गई. यहां तक कि क्वॉरंटाइन कैंप में भी उन्हें अलग रखा गया.
यह बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से देर रात इस मामले को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की. जिला कलेक्टर बैरवा का कहना है कि दंपती के पास क्वॉरंटाइन पूरा करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था. इस कारण बॉर्डर पर क्वॉरंटाइन रखा गया. जिलावासियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता. भेदभाव के आरोप पर जिला कलेक्टर का कहना है कि अन्य लोगों की तरह ही उन्हें रखा जा रहा है.