दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मरकज से आए दंपती को प्रशासन ने बांसवाड़ा-एमपी बॉर्डर पर रोका - couple connected with the tabligi jamaat

बांसवाड़ा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर तबलीगी जमात से जुड़े दंपती को प्रशासन ने अनुमति पत्र नहीं होने पर रोक लिया, जिसके बाद दंपती ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. वहीं जिला कलेक्टर का कहना है कि दोनों को क्वॉरंटाइन अवधि पूरी करनी होगी.

the-couple-connected-with-the-tabligi-jamaat-was-stopped-by-the-administration-at-the-banswara-mp-border
मरकज से आए दंपती को प्रशासन ने बांसवाड़ा-मप्र बॉर्डर पर रोका

By

Published : Apr 30, 2020, 3:24 PM IST

जयपुर : तबलीगी जमात से जुड़े दंपती को बांसवाड़ा-मध्यप्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया. बॉर्डर पर दंपती को क्वॉरंटाइन किया गया, तो दंपती ने भेदभाव का भी आरोप लगाया है. जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दंपती के पास क्वॉरंटाइन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को मेडिकल प्रोटोकॉल की अनिवार्यता पूरी करनी होगी.

जिले के मदार कॉलोनी निवासी मोइन खान पुत्र अब्दुल कबीर और उसकी पत्नी 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात के मरकज में भाग लेने गए थे. दो दिन रुकने के बाद जयपुर की जमात के साथ मध्य प्रदेश के दतिया निकल गए. वहां यह दंपती सात दिन तक रहा. इस बीच देश में लॉकडाउन हो गया, जिसके बाद दोनों को दतिया में क्वॉरंटाइन कर दिया गया. एक अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन एहतियत के तौर पर वहां दोनों को क्वॉरंटाइन रखा गया. मोइन ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि 28 दिन की क्वॉरंटाइन अवधि पूरी करने के बाद वह ड्राइवर के साथ बांसवाड़ा रवाना हुआ, लेकिन यहां आने के बाद बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया गया और आज्ञा नहीं दी गई. यहां तक कि क्वॉरंटाइन कैंप में भी उन्हें अलग रखा गया.

मरकज से आए दंपती को प्रशासन ने बांसवाड़ा-एमपी बॉर्डर पर रोका

यह बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से देर रात इस मामले को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की. जिला कलेक्टर बैरवा का कहना है कि दंपती के पास क्वॉरंटाइन पूरा करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था. इस कारण बॉर्डर पर क्वॉरंटाइन रखा गया. जिलावासियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता. भेदभाव के आरोप पर जिला कलेक्टर का कहना है कि अन्य लोगों की तरह ही उन्हें रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान में तबलीगी जमात के 429 सदस्य पाए गए कोरोना से संक्रमित

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत का कहना था कि दिल्ली मरकज का मामला सामने आने के बाद इस दंपती को लॉकडाउन समाप्त नहीं होने तक दतिया में ही रहने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन दंपती बांसवाड़ा पुलिस प्रशासन की बिना अनुमति दतिया से रवाना हो गया. कलेक्टर का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया कि उनके पास दतिया से बांसवाड़ा आने का कोई अनुमति पत्र नहीं आया है. वहीं दतिया एसडीएम ने जो अनुमति जारी की है, वह केवल इनकी गाड़ी के ड्राइवर के नाम की है. इसलिए इन्हें बांसवाड़ा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था.

आपको बता दें कि यह दंपती पिछले दो दिन से जिले की सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद उन्हें मुड़ासेल बॉर्डर पर रोक लिया गया. यहां से दोनों ने प्रतापगढ़ के रास्ते पीपलखूंट बॉर्डर से बांसवाड़ा आने की कोशिश की लेकिन वहां चेक पोस्ट पर रोकते हुए हरेन जी का खेड़ा घाटोल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया, जहां पर प्रवासी श्रमिकों से उन्हें अलग रखा गया. इसे लेकर ही मोइन नाराज हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details