नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम आज अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी है. लगभग एक हफ्ते के समय में तैयार की गई इस रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के साथ साथ दिल्ली सरकार को भी दिल्ली में हुए दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
इस कमेटी में मुकुल वासनिक, शक्तिसिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल थे, जिन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जाकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की.
मीडिया से बातचीत के दौरान शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, 'दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है, जिसके नेताओं ने इस पूरे मुद्दे का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन कुछ नेताओं ने वहां के लोगों को अपने भाषणों से भड़काने का काम किया. इसके अलावा वहां के लोगों ने ये भी बताया कि उस दौरान दौरान ढेरों अफवाहें फैलाने की कोशिश की गईं, जिसके चलते दिल्ली में हिंसा और भड़क गई.'