दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजधानी में ठंड का कहर, 118 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा तापमान - वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है. कुलदीप ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह 118 साल का सबसे कम (अधिकतम तापमान) है.

दिल्ली में ठंड.
दिल्ली में ठंड.

By

Published : Dec 30, 2019, 10:50 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में आज का दिन पिछले 118 साल में दिसंबर का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार का दिन 1901 के बाद से दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा और दिसंबर से फरवरी के बीच यह 1951 के बाद सबसे ठंडा दिन था.

मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 'सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 1901 के बाद दिसंबर में सबसे ठंडा दिन रहा.'

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. इस दौरान एक्यूआई 450 रहा. मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में दोपहर ढाई बजे तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है और हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया.

सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी भीषण कोहरे की गिरफ्त में रही और इस दौरान दृश्यता बेहद कम रही. कोहरे के चलते ट्रेन एवं विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. कुछ वेधशालाओं में दृश्यता नहीं के बराबर दर्ज की गई.

पालम में न्यूनतम तापमान 2.9, लोधी रोड में 2.2 और आयानगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग और पालम वेधशालाओं में सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. वहीं सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग में दृश्यता 100 मीटर और पालम में शून्य मीटर दर्ज की गई थी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अब से राजधानी दिल्ली के तापमान में थोड़ा उछाल आने की उम्मीद है. एक नई वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 1 जनवरी से 3 जनवरी तक यहां बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं. इसी के साथ नए साल पर राजधानी में ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई गई हैं.

जानकारी देते संवाददाता

बता दें दिल्ली हवाईअड्डे पर घने कोहरे के कारण सोमवार को विमानों का संचालन बाधित हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि 21 विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, 40 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और करीब 530 उड़ानों में विलंब हुआ.

हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन ‘श्रेणी थ्री बी’ परिस्थितियों में किया जा रहा है. इसका अर्थ है कि रनवे दृश्यता रेंज (आरवीआर) 50 से 175 मीटर के बीच है.

अधिकारी ने विमान संचालन की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 21 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और लगभग 40 उड़ानों को रद्द किया गया है.

उन्होंने बताया, ‘सोमवार को करीब 530 उड़ानों में देरी हुई जिनमें 320 प्रस्थान करने वाली उड़ानें और 210 आगमन उड़ानें शामिल हैं.'

पढ़ें- लाहौल-स्पीति में माइनस 30 डिग्री तक लुढ़का पारा, जनजीवन अस्त-व्यस्त

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, 'उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण पूरे भारत में हमारी उड़ानों पर असर पड़ा है. हम स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे और अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर ताजा जानकारियां देते रहेंगे.'

एयरलाइन ने यात्रियों से घरों से रवाना होने से पहले विमान के उड़ान भरने की जानकारी लेने और उसके ग्राहक सेवा केंद्रों से संपर्क करने का भी अनुरोध किया है.

विस्तार एयरलाइन ने टि्वटर पर कहा कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण उसकी दिल्ली-मुंबई उड़ान यूके933 के साथ ही मुंबई-दिल्ली उड़ान यूके996 को रद्द कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details