दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा के सीएम की आमजन से अपील- मास्क नहीं हो तो चेहरे पर 'गमछा' बांधें - कोरोना का कहर

पूरा विश्व आज कोरोना नामक खतरनाक वायरस से लड़ रहा है. भारत में कोरोना के कई सारे मामले सामने आने के बाद देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इधर त्रिपुरा के सीएम का कहना है कि अगर मास्क की कमी है तो लोग विकल्प के तौर पर चेहरे पर गमछा बांधें.

त्रिपुरा
त्रिपुरा

By

Published : Mar 28, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 4:00 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मास्क की कमी को देखते हुए शुक्रवार को लोगों से इसके विकल्प के रूप में 'गमछा' बांधने को कहा.

मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा, 'मॉस्क अस्पतालों में काम करने वाले या पृथक केंद्र में रह रहे लोगों के लिए अनिवार्य है. यह भय पैदा किया जा रहा है जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करेंगे वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'अस्पतालों में काम कर रहे लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में मास्क हैं, लेकिन साथ ही सरकार के लिए यह संभव नहीं है कि वह राज्य के सभी 40 लाख लोगों को मास्क बांटे. इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि एहतियाती उपाय के तहत मास्क की जगह 'जल गमछा' का इस्तेमाल करें.'

देब ने लोगों से अपील की कि जरूरी नहीं होने पर घरों से नहीं निकलें और सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी बनाए रखें.

Last Updated : Mar 28, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details