दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'गिनीज बुक में फिर दर्ज होगा मेरे मंत्रालय का कामकाज' - Thawarchand gehlot

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में कई रिकॉर्ड बनाए थे. इस बार भी वो अपने ही अंदाज में काम जारी रखेंगे. और समाज के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य करेंगे.

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत

By

Published : Jun 4, 2019, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने बताया कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में 7 गिनीज रिकॉर्ड बनाए थे. और इस बार कोशिश करेंगे कि इसी तरह काम कर सकें. थावरचंद गहलोत ने उत्तर प्रदेश में सपा बसपा के गठबंधन को दिखावटी बताया और कहा कि चुनाव के समय बने अपने-अपने हितों को साधने के लिए गठबंधन किये गये थे और अब आगे भविष्य में ऐसा कोई गठबंधन राजनीति में प्रभाव नहीं छोड़ेगा.

थावरचंद गहलोत ने सामाजिक न्याय पर बात करते हुए बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की खेप आनी शुरू हो गई है और ज्यादातर विश्वविद्यालयों में इससे संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी गई है ताकि आर्थिक आधार पर पिछले छात्रों को इसका लाभ मिल सके. गहलोत ने बताया कि उनकी पांच ऐसी प्रमुखता है जिनकी शुरुआत वह पहले दिन से ही करना चाहेंगे, जिन में विकलांगों के लिए, पिछड़ी जातियों के लिए, आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा उनका मंत्रालय काम करना चाहता है.

ईटीवी से खास बातचीत करते हुए थावरचंद गहलोत

पढ़ें:बाधित पेंशन को अधिकारी जल्द से जल्द बहाल करें- मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

ईटीवी से खास बातचीत में थावरचंद गहलोत ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से ममता बनर्जी रिएक्ट कर रही हैं यह राजनीतिक परिपक्वता नहीं दर्शाता है ममता बनर्जी भाजपा से डर गई है और यही वजह है कि वह भाजपा के कार्यकर्ताओं पर डंडे बरसा रही हैं मगर बंगाल की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details