रायपुरः भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में बीते वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कमजोर रहा है. साल 2019-20 की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किये गए हैं. इनके अनुसार आर्थिक विकास दर 5 फीसदी रह गई है. बीते वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के दौरान विकास दर 8 प्रतिशत थी.
आंकड़े भले आर्थिक मंदी की ओर इशारा करते हो लेकिन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत भारतीय अर्थव्यवस्था को अच्छी स्थिति में होना बता रहे हैं.
मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया से मुखातिब गहलोत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है. नौकरियों लगातार क्यों जा रही है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अब नौकर नहीं मालिक बनने का समय है. हमारा मकसद व्यवसाय को बढ़ाना देना है और लोगों को इससे जोड़ना है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को मुद्रा योजना जैसे स्कीम से लाभ मिल रहा है.