चेन्नई : थाईलैंड से कथित रूप से तस्करी करके लाए गए कंगारू रैट और लाल गिलहरी जैसी दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियों को चेन्नई हवाई अड्डे से रविवार को जब्त किया गया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
रविवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद बैंकॉक से आए 28 वर्षीय एक व्यक्ति को रोका. पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई और उसमें से दुलर्भ जानवर मिले.
विज्ञप्ति के अनुसार व्यक्ति के बताया कि वन्य जीवों से भरा बैग किसी व्यक्ति ने बैंकाक हवाई अड्डे पर दिया था.