मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज नागपुर के पास स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स की अदासा कोयला खदान का उद्घाटन किया. उन्होंने इस तरह की खदानों के उचित इस्तेमाल के साथ प्रदूषण के स्तर को कम करने पर जोर दिया.
ठाकरे ने खदान के उद्घाटन के बाद कहा कि यदि गुणवत्ता वाले कोयले के उत्पादन पर ध्यान दिया जाए, तो इससे देश में बिजली की कमी को दूर किया जा सकता है.
उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि कोयला खानों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है, इसके बावजूद हमें कोयले का आयात करना पड़ता है.
उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दो खदानों का उद्घाटन किया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
पढ़ें :उद्धव ठाकरे ने किया रायगढ़ का दौरा, तूफान 'निसर्ग' से हुए नुकसान का लिया जायजा
ठाकरे ने कहा, 'बिजली उत्पादन के लिए कोयला अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें गुणवत्ता वाले कोयले के उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए. इससे देश में बिजली की कमी को दूर किया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इससे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को सस्ती बिजली की आपूर्ति की जा सकती है.