दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेस्ला इसी वर्षान्त लॉन्च करेगी 7-सीटर मॉडल वाई : एलोन मस्क - टेस्ला इसी वर्षान्त लॉन्च करेगी

प्रख्यात इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी द टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने खुलासा किया है कि वर्तमान में पांच सीटों के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल वाई का उत्पादन कर रही कंपनी इस साल के अंत में सात-सीटों के वर्जन को लॉन्च करने के लिए तैयार है.

टेस्ला मॉडल वाई
टेस्ला मॉडल वाई

By

Published : Jun 23, 2020, 1:31 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : प्रख्यात इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी द टेस्ला इस साल के अंत में सात-सीटों के वर्जन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी वर्तमान में पांच सीटों के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल वाई का उत्पादन कर रही है. कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने यह जानकारी दी है.

मस्क ने रविवार को सात-सीटर मॉडल वाई इलेक्ट्रिक कार के बारे में एक प्रश्न के जवाब ट्वीट करते हुए कहा कि संभवत: आखिरी तिमाही की शुरुआत में इसे लॉन्च कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अक्टूबर या नवंबर के आसपास पहली डेलिवरी की अनुमति देगी. हालांकि, अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि सात सीटों वाली मॉडल वाई का उत्पादन संस्करण कैसा दिखेगा.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, मस्क ने कहा था कि मॉडल वाई की उत्पादन चुनौतियों को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है और यह कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा था, 'हमारे लिए मॉडल वाई के उत्पादन को बढ़ाना और कम से कम सुधार करना आवश्यक है.'

मस्क ने बिजनेस इनसाइडर को लिखे एक मेल में कहा, 'मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यह वास्तव में टेस्ला में काफी अंतर होगा. टेस्ला मॉडल वाई से संबंधित विनिर्माण और आपूर्ति-शृंखला कठिनाइयों का सामना कर रहा है और कर्मचारियों से मॉडल वाई वाहनों के उत्पादन को बढ़ाने का आग्रह किया गया है, जिससे अमेरिका में फ्रेमॉन्ट (कैलिफोर्निया) संयंत्र में कार्य निलंबन के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि मस्क ने इससे पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि मॉडल वाई टेस्ला के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन बनेगा. मॉडल एस के पहले कुछ वर्षों में, टेस्ला ने सेडान को पांच सीटर बनाने के लिए रियर-फेसिंग सीट विकल्प की पेशकश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details