दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी हमले में तीन जवान शहीद- हमलावर भी ढेर, शनिवार को कर्नल-मेजर सहित पांच ने दी थी शहादत - terrorists attack in jammu kashmir

आतंकवादियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके के पास सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं और सात जवान घायल हो गए हैं. पढ़ें विस्तार से....

हंदवाडा के क़ाज़ियाबाद इलाके के पास सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया
हंदवाडा के क़ाज़ियाबाद इलाके के पास सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया

By

Published : May 4, 2020, 7:09 PM IST

Updated : May 4, 2020, 8:35 PM IST

श्रीनगर : आतंकवादियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके के पास सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं और सात जवान घायल हो गए हैं. वहीं सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बता दें कि शनिवार को हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल और मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे.

वहीं आतंकियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके वागूरा नौगाम में सीआईएसएफ के गश्ती दल पर भी हमला किया है. इस हमले में सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया है.

हंदवाड़ा में आतंकी हमला.

हमले के बाद दोनों इलाकों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, हंदवाड़ा में सीआरपीएफ के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है.

इससे पहले शनिवार को हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में एक मकान में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत कुल पांच जवान शहीद हो गए थे.

दरअसल आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था और कर्नल आशुतोष शर्मा नागरिकों को मुक्त कराने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे. बता दें कि शनिवार को ही सेना के सूत्रों ने इन पाचों जवानों के लापता होने की खबर दी थी, जिसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

जानें, दो बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर्नल आशुतोष शर्मा की शौर्यगाथा

अधिकारियों ने कहा था कि जब बंधकों को छुड़ाया जा रहा था तो बचाव टीम पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. बचाव टीम में एक लांस नायक और एक राइफलमैन भी शामिल थे. अधिकारियों के मुताबिक रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान शुरू किया था क्योंकि उनका कर्नल या उनकी टीम के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया था. मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए.

कर्नल आशुतोष शर्मा ने अपने आखिरी फोन संदेश में कहा, 'ओह, वास्तव में'

Last Updated : May 4, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details