श्रीनगर: शोपियां में हुए आतंकी हमले में एक सेब कारोबारी की मौत हो गई है. मरने वाले का नाम चरनजीत बताया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल जख्मी का नाम संजीव है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में मरने वाले कारोबारी का साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. अभी हाल ही में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर से बाहर के एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
आपकों बता दें कि सोमवार को शोपियां जिले के शिरमाल में दो आतंकियों ने राजस्थान रजिस्टर्ड नंबर के एक ट्रक का पीछा किया था. जिसके बाद आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.