श्रीनगर : संदिग्ध आतंकवादियों ने सोमवार को श्रीनगर के नौगाम क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक पार्टी पर हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कई सूचना नहीं है.
हमले के बाद सीआरपीएफ की टीम की सर्चिंग तेज अधिकारियों ने बताया कि, 'आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 110 बीएनपी पार्टी पर लगभग 10:30 बजे गोलीबारी शुरू कर दी.
इस घटना के तुरंत बाद इलाके में हमलावरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. इसके साथ ही यहां के रास्तों को बंद कर दिया गया है.
पढ़ें- श्रीनगर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
आपकों बता दें कि श्रीनगर शहर के बटमालू में 17 सितंबर को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे, वहीं एक महिला की भी मौत हो गई थी. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक अधिकारी भी घायल हो गया था.