श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार की रात को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पांच आतंकवादियों को पकड़ा.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास से पांच हैंड ग्रेनेड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) और एक यूबीजीएल ग्रेनेड सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
मामले के संबंध में आगे की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि पुलिस आगे की जांच में लगातार जुटी हुई है.