श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंनतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और छह साल के बच्चे को मारने वाले अतंकवादी जाहिद दास को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है.
बता दें कि पिछले हफ्ते अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में पडशाही बाग पुल के पास सीआरपीएफ की टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी.