दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिजबेहरा में ट्रक चालक की हत्या करने वाला आतंकी मारा गया - जम्मू-कश्मीर पुलिस

अनंतनाग में ट्रक चालक को निशाना बनाने वाले आतंकी को ढेर कर दिया गया है. ट्रक चालकों पर इस तरह का यह चौथा हमला था. वहीं सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंके जाने 20 लोग घायल हो गये थे. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Oct 29, 2019, 3:47 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा में ट्रक ड्राइवर की हत्या करने वाले आतंकी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद इलाके में खोजी अभियान शुरू कर दिया गया था. ट्रक चालक नारायण दत्त की हत्या करने वाले आतंकी का शव बरामद किया जा चुका है. उसकी पहचान की जा रही है.

आपको बता दें, ट्रक चालकों के ऊपर अब तक का यह चौथा हमला है. आतंकियों ने इससे पहले अक्टूबर 24 शोपियां जिले में दो ट्रक चालकों को निशाना बनाया था. वहीं अक्टूबर 14 को राज्सथान के एक ट्रक चालक शरीफ खान की हत्या कर दी गयी थी. इसके कुछ दिन बाद पांजाब के एक ट्रक चालक को निशाना बनाया गया था.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला, 20 घायल

इसके आलावा सोमवार को सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंका गया. इस घटना में 20 लोग घायल हो गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details