दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पंपोर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, लश्कर का आतंकी पकड़ा - आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

पंपोर में पुलिस और सुरक्षाबलों के बड़ी कामयाबी मिली है. तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया है. लश्कर का एक आतंकवादी पकड़ने के साथ एके47 की 26 राउंड गोलियां बरामद की हैं.

लश्कर का आतंकी पकड़ा
लश्कर का आतंकी पकड़ा

By

Published : Jan 10, 2021, 6:09 PM IST

श्रीनगर :पंपोर में पुलिस और सुरक्षाबलों के बड़ी कामयाबी मिली है. लश्कर के आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एके 47 की 26 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं. एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया है.

अवंतीपोरा पुलिस ने 50आरआर और 110 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर रविवार को तलाशी अभियान चलाया था. बताया जाता है कि आतंकी ने घर की गौशाला के नीचे हथियार छिपा रखे थे. यहां से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी सामग्री और एके 47 की 26 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी

पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details