श्रीनगर :पंपोर में पुलिस और सुरक्षाबलों के बड़ी कामयाबी मिली है. लश्कर के आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एके 47 की 26 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं. एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया है.
अवंतीपोरा पुलिस ने 50आरआर और 110 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर रविवार को तलाशी अभियान चलाया था. बताया जाता है कि आतंकी ने घर की गौशाला के नीचे हथियार छिपा रखे थे. यहां से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी सामग्री और एके 47 की 26 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं.