श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मर्हामा क्षेत्र में मंगलवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया. हालांकि, आतंकी मौके से भागने में सफल रहे. हमले के बाद सेना आतंकियों की तलाश में लगी है.
जम्मू-कश्मीर : सेना के गश्ती दल पर हमला, आतंकियों की तलाश जारी - सुरक्षा बलों पर हमला
कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने सेना की तीन राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर हमला किया. फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सेना के जवान सर्च ऑपरेशन में लगे हैं.
मंगलवार दोपहर मर्हामा इलाके में आतंकियों ने सेना की तीन राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की. अभी तक आतंकियों और सुरक्षा बलों का आमना-सामना नहीं हुआ है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के अनुसार, जीओसी विक्टर फोर्स राशिम बाली मंगलवार को तीन राष्ट्रीय राइफल्स के विभिन्न सैन्य परिसरों का निरीक्षण करने के लिए आए थे. इस दौरान, उन्होंने सैन्य परिसर में कई सार्वजनिक प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की. जैसे ही गश्त करने वाले सैनिकों ने पीछे हटना शुरू किया, आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी और भाग गए. हालांकि, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.