दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला - terrorist attack on CRPF

जम्मू-कश्मीर से एक और आतंकी वारदात की खबर सामने आई है. आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाया है. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

शोपियां में आतंकी हमला
शोपियां में आतंकी हमला

By

Published : Sep 25, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:47 AM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला होने की खबर है. आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया है. सूत्रों के मुताबिक गोली चलाने की घटना शुक्रवार सुबह 6.25 बजे के आस-पास हुई. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मिनी सचिवालय के पास सीआरपीएफ जवान पर गोलियां चलाईं.

शोपियां का मिनी सचिवालय (फाइल फोटो)

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया है.

इससे पहले गुरुवार शाम को भी आतंकी हमले की खबर आई थी. आतंकियों ने मशहूर वकील बाबर कादरी की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : मशहूर वकील बाबर कादरी की गोली मार कर हत्या

अज्ञात आतंकवादियों ने श्रीनगर के हावल इलाके में वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने हावल इलाके में शाम छह बजकर 25 मिनट के आसपास वकील बाबर कादरी को करीब से गोली मार दी और वहां से फरार हो गए.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details