दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: CRPF पर आतंकी हमला, 40 जवान शहीद, कई घायल - awantipora

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की गाड़ी पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ है. ये उरी में सेना के कैंप पर हुए हमले के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में पहला बड़ा हमला है.

पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की फोटो

By

Published : Feb 14, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Feb 15, 2019, 4:03 PM IST


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हाइवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की गाड़ी पर आतंकी हमला होने की सूचना मिली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले में CRPF के 12 जवान शहीद हुए हैं. कई अन्य के घायल होने की सूचना है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

जानकारी के मुताबिक हमला IED धमाके के बाद किया गया है. ब्लास्ट के बाद CRPF की गाड़ी पर फायरिंग किए जाने की भी सूचना मिली है.

बताया जाता है कि हाइवे पर खड़ी कार में IED प्लांट किया गया था.

पुलवामा में हुआ IED हमला उरी के बाद पहला इतना बड़ा हमला था. इस हमले में एक साथ 20 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान बुरी तरह घायल हैं. हालांकि, खुफिया एजेंसियों ने सात दिन पहले ही इस संबंध में अलर्ट जारी किया था.

खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी IED से हमला कर सकते हैं. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों द्वारा ये अलर्ट संसद भवन हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्ट की फांसी की बरसी से ठीक पहले जारी किया गया था.


एजेंसी ने बताया था कि आतंकियों के हमले का प्लान है. खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के डिप्लॉयमेन्ट और उनके आने-जाने के रास्ते पर IED हमला कर सकते हैं.

अलर्ट में ये भी कहा था कि सभी CRPF कैंप और पुलिस कैंप पर आतंकियों की नजर है और वो बड़ा हमला कर सकते हैं, इसलिए सभी सुरक्षा बल सावधान रहें, बावजूद इसके आतंकी अपने मनसूबों में कामयाब हो गए और हमारे दर्जन भर से अधिक जवान शहीद हो गए.

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने सड़क किनारे एक गाड़ी में IED प्लांट किया था. जैसे ही CRPF की बस वहां से गुजरी, वैसे ही आतंकियों ने IED के जरिए धमाका कर दिया.

Last Updated : Feb 15, 2019, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details