श्रीनगर :मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में मंगलवार की शाम एक भाजपा नेता पर हुए आतंकी हमले में बचाव करते घायल हुए एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. वहीं एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
इससे पहले, आतंकवादियों ने एक भाजपा नेता पर हमला किया. इस हमले में भाजपा नेता तो सकुशल बच निकले, लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) में से एक को गोली लग गई. जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकी को मौके पर ही मार गिराया गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के नुनार इलाके में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर पर उनके घर के पास आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं.