दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सीमा विवाद

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
टॉप 10

By

Published : Jul 9, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने भाजपा नेता को पिता और भाई सहित मौत के घाट उतारा

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने भाजपा नेता के पिता और भाई को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. इसके बाद सात केंद्रशासित प्रदेश के सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें विस्तार से...

2. सेना ने 89 मोबाइल एप किए प्रतिबंधित, 15 जुलाई तक हटाने के निर्देश

भारतीय सेना ने भी 89 एप्स पर बैन लगा दिया है. इसमें चीनी मूल के एप्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही सेना ने जवानों को आदेश दिया है कि वह अपने मोबाइल से इन एप्स को डिलीट कर दें. बता दें कि सेना को इन एप्स से जवानों की सूचनाएं लीक होने की आशंका है. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

3. बॉलीवुड अभ‍िनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में न‍िधन

बॉलीवुड अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. शोले फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था.

4. दिल्ली : मुंडका इलाके के एक गोदाम में लगी भीषण आग

पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में बुधवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई.इस आग में करोड़ों के समान जलकर राख हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

5. भारत-चीन के बीच विश्वास बहाली के लिए 'पुलबैक' प्रक्रिया आवश्यक

सीमा विवाद को लेकर चीन और भारत में बीते दिनों काफी संघर्ष हुआ. अब दोनों देश शांति कायम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी है. चीन और भारत की सेनाएं समझती हैं कि आने वाले तीन महीनों में यहां मौसम का मिजाज बिगड़ जाएगा और स्थिति विकट हो जाएगी. चीन और भारत के बनते-बिगड़ते रिश्तों पर पेश है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की खास रिपोर्ट...

6. नौ जुलाई : अभिनय और निर्देशन के 'गुरु' का जन्म, बाघ राष्ट्रीय पशु घोषित

नौ जुलाई का दिन भारतीय सिनेमा के कुछ ज्यादा ही खास ही रहा. इसी दिन गुरु दत्त का जन्म हुआ था, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अभिनय और निर्देशन दोनों क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. नौ जुलाई को अभिनेता संजीव कुमार का भी जन्म हुआ था.

7. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कोरोना अस्पतालों से मरीजों को डिस्चार्ज करते वक्त उनका फीडबैक लेने का आदेश दिया है. इस दौरान मरीजों से मरीज से ये भी पूछा जाएगा कि क्या आप प्लाज्मा डोनेट करके किसी की जान बचाना चाहेंगे. वहीं पटना में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए 10-16 जुलाई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

8. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की मानसूत्र सत्र की योजना की समीक्षा

मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सांसदों के बैठने की व्यवस्था की समीक्षा की. पढ़ें पूरी खबर...

9. उज्‍जवला के लाभार्थियों को सितंबर तक मिलेगा तीन सिलेंडर मुफ्त

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के सात करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने की सुविधा अवधि को सितंबर तक बढ़ाने को बुधवार को मंजूरी दे दी.

10. भारत में विदेशी निवेश की अपार संभावनाएं, उठाने होंगे ठोस कदम

कोरोना महामारी ने दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है. भारतीय अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है, हालांकि भारत में अभी भी विदेशी निवेश की अपार संभावनाएं हैं. भारत व्यापार नीति को लचीला बना कर निवेशकों को आकर्षित कर सकता है. पढ़ें विशेष रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details