श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में गंदरबाल इलाके के पंडाच में बीएसएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.
खबरों के मुताबिक आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर में गांदरबल जिले के पांडव क्षेत्र में बीएसएफ की 370वीं बटालियन के जवानों पर हमला कर दो जवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर मेडिकल इंस्टिटयूट ऑफ साइंस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.
हमले में शहीद हुए जवानों की पहचान जिया उल हक और राणा मोंडल के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने जवानों की राइफल भी छीन ली.
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरा बंदी कर ली सर्च अभियान शुरू कर दिया.
उल्लेखनीय है कि यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन कमांडर जुनैद सहराई को मारने के एक दिन बाद हुआ है. सहराई और उसका साथी श्रीनगर के नावा कदल इलाके में एक झड़प में मारे गए थे.
अधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठ आतंकवादी नेताओं की हत्या सुरक्षा बलों की एक बड़ी उपलब्धि है और इसने उग्रवादियों में खलबली मचा दी है.