श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को हथियार और जिंदा गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है.
जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद - bandipora jammu kashmir
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से हथियार और जिंदा गोला-बारूद बरामद किया गया है. पढ़ें विस्तार से...
concept pic
आतंकवादी की पहचान सूबेदार अहमद उर्फ आतिश भाई के रूप में हुई है, जो शोपियां जिले के अवनेरा इलाके का निवासी है. आतंकी के कब्जे से हथियार और जिंदा गोला-बारूद बरामद किया गया है.
वह हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर में शामिल हुआ था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हाजिन थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.