दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत से जल्द होगा आतंकवाद का सफाया : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह - terrorism will be wiped out

'वंदे भारत एक्सप्रेस' के समारोह में पहुंचे जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह पीएम मोदी के नए भारत के सपने को पूरा करेगी. जानें क्या कुछ कहा...

जितेंद्र सिंह

By

Published : Oct 3, 2019, 6:23 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भारत से आतंकवाद का सफाया कर देगी.

डॉ सिंह ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि ऐसा समय आएगा जब देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होगी और आतंकवाद का सफाया हो जाएगा.'

उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को स्थायी शांति का कदम बताया है.

बातचीत के दौरान जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने को लेकर लिया गया निर्णय एक साहसिक कदम था. इसने नए जम्मू कश्मीर और मोदी जी के नए भारत के दृष्टिकोण की नींव भी रखी है.

गौरतलब है कि मंत्री राजधानी में नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.

पढ़ेंः 'नई दिल्ली-कटरा वन्दे भारत' करेगी 12 ट्रेनों को लेट! कुल 16 ट्रेनें होंगी री-शिड्यूल

पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का निरस्तीकरण 'तीन दशकों के संघर्ष' के बाद क्षेत्र के लोगों के लिए एक उपहार है और ट्रेन का शुभारंभ एक और उपहार है जो 'नये जम्मू-कश्मीर के निर्माण' में योगदान देगा. उन्होंने कहा, 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नये भारत को नये जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी.'

डॉ सिंह ने कहा कि यह (वंदे भारत एक्सप्रेस) न केवल परिवहन और संचार में सुधार करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी विकसित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details