नई दिल्ली : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई क्षेत्रों में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर संचालित किये जा रहे हैं, जहां पर बड़ी संख्या में आतंकियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह जानकारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों से मिली है.
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरदिके, शकरगढ़ और नारोवाल क्षेत्र में ये आतंकी शिविर बनाये गये हैं. कथित रूप से इन शिविरों में पर्याप्त संख्या में पुरुषों व महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. और वे लगातार इन शिविरों से गुजर रहे हैं.