दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरः धमकी भरे पोस्टर चिपका कर आतंकी सील कर रहे दुकानें - कश्मीर में आतंकियों को डर

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटाए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में आम लोगों के लिए भय का माहौल बना हुआ है. दरअसल, आतंकियों द्वारा घाटी के दुकानदारों को धमकी दी जा रही है. आतंकी दुकानों पर धमकी भरे पोस्टर लगाकर शटर बंद कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 19, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:13 AM IST

श्रीनगरः कश्मीर घाटी में आतंकी निवासियों के बीच भय पैदा कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रशासन की अनदेखी करने की भी कोशिश में लगे हुए हैं. बता दें आतंकी दुकानों में घुस कर और रात में दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर या दुकानों के शटर टेप से बंद कर रहे हैं. इसके साथ ही मालिकों को धमकाने की कोशिश भी की जा रही है. यह जानकारी अधिकारियों से मिली है.

चुप्पी साधे बैठा प्रशासन
इन सबके बावजूद भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा हुआ है और कोई भी इस पर बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारियों ने माना कि हालात हाथ से निकल सकते हैं.

इलाके में फैली सनसनी
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के मोदरीगाम गांव में सनसनी फैली हुई है. दरअसल दो दुकानों को टेप से चिपका कर सील करने और उन पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन की मुहर लगने की घटना सामने आई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि यह कोई दूर-दराज वाले एक गांव या एक आतंकवादी समूह तक सीमित नहीं है.

हिजबुल मुजाहिदीन का बना था निशान
श्रीनगर के सिविल लाइंस इलाके के करण नगर बाजार में दो दुकानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘एलडब्ल्यू्’ लिखा हुआ और हिज्बुल मुजाहिदीन का चिह्न बना हुआ था.

आतंकियों का LW
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ‘एलडब्ल्यू’ का मतलब ‘लास्ट वार्निंग’ यानी आखिरी चेतावनी से लिया क्योंकि इन दोनों दुकान के मालिकों ने आतंकवादियों की बात नहीं मानी थी.

दहशत में दुकानदार
एक दुकानदार ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा, हम दुकानें खोलना चाहते हैं लेकिन घर वापस जाएंगे तो हमारी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा.

पढ़ेंः कश्मीर के हालात इस समय सबसे खराब : वाम नेता यूसुफ तारिगामी ने लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि हमने पुलिस अधिकारियों से अकेले में भी बात की है लेकिन हमारी समस्याओं का कोई समाधान नजर नहीं आता.

घाटी पड़ी ठप
घाटी में यह एक साझा निषेध बन गया है. घाटी पांच अगस्त से एक प्रकार से पूरी तरह से ठप पड़ी है जब केंद्र ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.

जगह जगह लगे पोस्टर
मध्य कश्मीर के गांदरबल और श्रीनगर के व्यस्त क्षेत्र फतेह कदल में आतंकी समूह अल-बदर की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में पुलिसकर्मियों के परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने के लिए कहा गया है.

रात में लग रहे पोस्टर
कई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टर रात में लगाए जा रहे हैं जब सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कम होती है.

अंग्रेजी में लगाए पोस्टर
श्रीनगर के बेमिना बाजार में मूसा बाबा समूह की ओर से अंग्रेजी में पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिसमें दुकानदारों से जरूरी सामना सुबह साढ़े आठ बजे तक ही बेचने को कहा गया है.

गंभीरता से ले रहे लोग
अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि इस तरह के पोस्टर प्रशासन को चुनौती देने के लिए लगाए गए हैं. कई लोग इन्हें गंभीरता से ले रहे हैं और घर के भीतर रहना ही पसंद कर रहे हैं.

पुलिस महानिदेशक का बयान
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पत्रकारों से कहा था, हम लोगों के साथ हैं और वे हमारे साथ हैं. हम उनको नुकसान पहुंचाने नहीं देंगे. जो धमकी दे रहे हैं हम उनसे निपटेंगे और आतंकवादियों को मार गिराएंगे.

आतंकियों की हुई पहचान
उन्होंने कहा कि बागान मालिकों और दुकानदारों को धमकी और मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक कार को आग लगाने एवं चालक को पीटने में शामिल दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है. इनकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सज्जाद और मुजफ्फर के तौर पर की गई है. जल्द ही उनकी खबर ली जाएगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details