दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कोविड-19, अन्य मुद्दों पर बात की - trump on g7 summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति ट्रंप ने अगले जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत सहित अन्य महत्वपूर्ण देशों को शामिल करने की इच्छा व्यक्त की. इस संदर्भ में ट्रंप ने यूएसए में आयोजित होने वाले अगले जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया.

ट्रंप मोदी
ट्रंप मोदी

By

Published : Jun 2, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात की, इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अगले जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत सहित अन्य महत्वपूर्ण देशों को शामिल करने की इच्छा व्यक्त की. इस संदर्भ में ट्रंप ने यूएसए में आयोजित होने वाले अगले जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया.

पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 महामारी के पश्चात वैश्विक परिदृश्य में भारत और अमेरिका के बीच हुआ गहरा एक ठोस विचार-विमर्श एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की रचनात्मक और दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए सराहना की. इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि कोरोना वायरस के बाद उभरती हुई दुनिया की वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह की विस्तृत मंच की जरूरत होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भारत-अमेरिका और अन्य देशों के साथ काम करके खुश होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में चल रही नागरिक विद्रोह के बारे में चिंता व्यक्त की और स्थिति के शीघ्र समाधान की कामना की.

दोनों नेताओं ने अन्य सामयिक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. दोनों देशों में कोरोना की स्थिति, भारत-चीन सीमा पर स्थिति और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की आवश्यकता पर भी बात किए.

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल फरवरी में अपनी भारत यात्रा को गर्मजोशी से याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह यात्रा यादगार और ऐतिहासिक रही है और इसने द्विपक्षीय संबंधों में नई गतिशीलता भी जोड़ी है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details