नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात की, इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अगले जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत सहित अन्य महत्वपूर्ण देशों को शामिल करने की इच्छा व्यक्त की. इस संदर्भ में ट्रंप ने यूएसए में आयोजित होने वाले अगले जी -7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया.
पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 महामारी के पश्चात वैश्विक परिदृश्य में भारत और अमेरिका के बीच हुआ गहरा एक ठोस विचार-विमर्श एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की रचनात्मक और दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए सराहना की. इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि कोरोना वायरस के बाद उभरती हुई दुनिया की वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह की विस्तृत मंच की जरूरत होगी.