दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआईटी जोधपुर ने देशभर के लिए बनाया टेलीमेडिसन पोर्टल

आईआईटी जोधपुर ने एक टेलीमेडिसन पोर्टल तैयार किया है, जिसके मार्फत घर बैठे डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है. इस पोर्टल से लगातार जोधपुर के अलावा अन्य शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स जुड़ रहे हैं. हिंदी में बनाए गए इस पोर्टल का उपयोग आसानी से मोबाइल पर भी किया जा सकता है.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 25, 2020, 7:22 PM IST

जोधपुर : कोरोना के दौर में जोधपुर आईआईटी लगातार आमजन के लिए तकनीकी नवचार कर रही है, जिससे कि लोगों को इस संकट के समय में ज्यादा से ज्यादा राहत दी जा सके. एन-95 मॉस्क के दोबारा उपयोग में लेने की तकनीक विकसित करने, शील्ड मॉस्क और सैनेटाइजर बनाने के साथ-साथ अब आईआईटी जोधपुर ने एक टेलीमेडिसन पोर्टल तैयार किया है. जिसके मार्फत घर बैठे डॉक्टर्स से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है.

बता दें, कि इस पोर्टल से लगातार जोधपुर के अलावा अन्य शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स जुड़ रहे हैं. हिंदी में बनाए गए इस पोर्टल का उपयोग आसानी से मोबाइल पर भी किया जा सकता है. एक माह में यह प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध होगा, जिससे इसे एप्लीकेशन के तौर भी डाउनलोड किया जा सकेगा.

आईआईटी जोधपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुमित कालरा के निर्देशन में अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट कुनाल ने इस डेवलप किया है. प्रो. कालरा की पत्नी जोधपुर एम्स में डॉक्टर है, लॉकडाउन के दौरान मरीजों को हो रही परेशानी की जानकारी उन्होंने अपने पति से शेयर की तो प्रो. कालरा ने अपने छात्र के साथ मिलकर यह पोर्टल विकसित किया है.

पढ़ेंःप्लाज्मा थेरेपी के लिए हम तैयार, ICMR की हरी झंडी का इंतजार: चिकित्सा मंत्री

इस पोर्टल पर डॉक्टर चैट, टैक्सट मैसेज अथवा जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉलिंग से परामर्श दे रहे है. जोधपुर के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश के भी डॉक्टर इस एप से जुड़े हैं. एप से जुड़ने के लिए डॉक्टर को भी इस पोर्टल पर जा कर संपर्क कर सकते है. संबंधित डॉक्टर के मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन दस्तावेज प्राप्त करने के बाद उन्हें इस पोर्टल से जोड़ा जा रहा है.

आईआईटी जोधपुर ने एक टेलीमेडिसन पोर्टल तैयार किया

पोर्टल बनाने में महत्ती भूमिका निभाने वाले प्रो. सुमित कालरा ने बताया, कि इस पोर्टल को तैयार करने में जोधपुर एम्स सहित अन्य लोगों ने इसमें सहयोग दिया है. जोधपुर आईआईटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के अंडर ग्रेजुएट छात्र कुनाल ने इस पोर्टल को डेवलप किया है. कुनाल का कहना है कि लॉकडाउन में यह काम करना उसके लिए बडी उपलब्धी है जिससे वह देश की सेवा कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details