हैदराबाद : तेलंगाना के स्थापना दिवस की आज छठी वर्षगांठ मनाई जा रही है. साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना, भारत का 29वां राज्य बना था. तब से हर वर्ष दो जून को तेलंगाना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं दी हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने गन पार्क स्तूप के पास तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने सुबह तेलंगाना आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी.
बता दें कि इस अवसर पर मंत्रीगण और अन्य दिग्गज अधिकारियों ने लोगों को बधाई दी. कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (केटीआर) ने भी इस दौरान ध्वज फहराया.