दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार महिलाओं की हत्या करने वाला ‘सीरियल किलर’ गिरफ्तार - Serial killer held for killing 4 women

हैदराबाद में महिलाओं को हत्या करने वाले सीरियल किलर की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह किलर ताड़ी की दुकान पर आने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे गहने लूटकर मौत के घाट उतार देता था. इस काम में उसकी पत्नी भी शामिल थी. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

telangana-serial-killer-held-for-killing-4-women-stealing-valuables
हैदराबाद में महिलाओं को मारने वाले सीरियल किलर की गिरफ्तारी

By

Published : Dec 28, 2019, 11:48 PM IST

हैदराबाद : ताड़ी की दुकान पर अकेले आने वाली महिलाओं को निशाना बनाने वाले संदिग्ध सीरियल किलर को महबूबनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि वाई. श्रीनू (42) को शुक्रवार को पिछले एक वर्ष में चार महिलाओं की हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया, जो उनके चोरी के गहने को अपने घर में छिपाती थी.

व्यक्ति को पहले भी दस अन्य हत्याओं के मामलों में गिरफ्तार किया गया था और अपने भाई की हत्या के लिए उसे 2007 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

हैदराबाद का सीरियल किलर गिरफ्तार.

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सजा पूरी करने के बाद अगस्त 2018 में रिहा होने के बाद उसने कई अपराध किए और चार महिलाओं की हत्या कर दी.

पढ़ें : सीरियल किलर सायनाइड मोहन पर एक और मामले में साबित हुआ अपराध

शराब पीने का आदी श्रीनू आभूषण पहनी हुई ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था, जो अकेले ताड़ी की दुकान पर आती थीं.

उन्होंने कहा कि यहां एक नहर के पास 17 दिसम्बर को एक महिला का शव बरामद होने के सिलसिले में जांच के बाद दंपति को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने कहा कि जांच में श्रीनू ने स्वीकार किया कि इसी तरीके से उसने तीन और महिलाओं की हत्या की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details