दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में एक दिन में रिकॉर्ड 499 मामले सामने आए - highest single day spike of corona

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में तेलंगाना ने भी 24 घंटों में 499 रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए हैं. राज्य में कोरोना से एक दिन में तीन मौतें भी हुईं हैं. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

telangana-records-highest-single-day-spike-of-499-covid-positive-cases
तेलंगाना में एक दिन में रिकॉर्ड 499 मामले आए सामने

By

Published : Jun 20, 2020, 8:21 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सरकार ने जानकारी दी कि शुक्रवार को राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 499 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं और तीन मौतें हुईं हैं.

कुल मामलों में से 329 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी), 129 मामले रंगा रेड्डी, सात जनगांव और छह महबूबनगर से रिपोर्ट किए गए हैं.

इसके अलावा, मेडचेल, मंचेरियल, वारंगल-यू, नलगोंडा और निजामाबाद से चार-चार मामले, खम्मम और सूर्यपेट से दो-दो, और संगारेड्डी, जगितल, करीमनगर और यादाद्री भुवनगिरि से एक-एक मामले दर्ज किए गए.

पढ़ें :यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

बता दें इसके अलावा कोरोना से तीन मौतें हुईं हैं और 51 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

गौरतलब है कि तेलंगाना में अब तक कुल संक्रमण के 6027 मामले हो चुके हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 195 है.

वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 2531 है. साथ ही इस महामारी से अब तक 3301 लोग उबर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details