चेन्नई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलिसई सौंदराजन को तेलंगाना के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. वह तेलंगाना राज्य की पहली महिला गवर्नर होंगी. वर्तमान में वह तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष है, जिसका कार्यकाल दिसंबर में पूरा होना था.
तमिलिसई सौंदराजन का बीजेपी अध्यक्ष से राज्यपाल तक का सफर बेहद अप्रत्याशित रहा है.
दरअसल तमिलिसई सौंदराजन 2014 के संसदीय चुनाव के बाद तमिलरनाडु राज्य के भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाली थीं. वह पेशे से डॉक्टर हैं, जिनका जन्म पारंपरिक कांग्रेसी परिवार में हुआ.
गौरतलब है उनके पिता एक जाने-माने कांग्रेस नेता कुमारी आनंदन हैं.
पढ़ें- राजीव गांधी हत्याकांड : गृह मंत्री शाह से मिली सजायाफ्ता की मां, रिहाई की गुहार
हालांकि एक पारंपरिक कांग्रेस परिवार से संबंधित होने के बाद भी सौंदराजन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भाजपा से जुड़ गई थी. अपने करियर में उन्होंने अपनी पार्टी में कई महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभाला जैसे महासचिव, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव आदि.