दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलिसई सौंदराजन: पारंपरिक कांग्रेसी परिवार से राज्यपाल तक का सफर - पारंपरिक कांग्रेसी परिवार से भाजपा सरकार में राज्यपाल तक का सफर

तमिलिसई सौंदराजन का बीजेपी अध्यक्ष से राज्यपाल तक का सफर बेहद अप्रत्याशित रहा है. उनके पिता कुमारी आनंदन एक जाने-माने कांग्रेस नेता हैं. तमिलिसई सौंदराजन को तेलंगाना के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. जानें कैसी रही उनकी राजनीतिक यात्रा...

तमिलिसई सौंदराजन (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 2, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:14 AM IST

चेन्नई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलिसई सौंदराजन को तेलंगाना के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. वह तेलंगाना राज्य की पहली महिला गवर्नर होंगी. वर्तमान में वह तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष है, जिसका कार्यकाल दिसंबर में पूरा होना था.

तमिलिसई सौंदराजन का बीजेपी अध्यक्ष से राज्यपाल तक का सफर बेहद अप्रत्याशित रहा है.

दरअसल तमिलिसई सौंदराजन 2014 के संसदीय चुनाव के बाद तमिलरनाडु राज्य के भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाली थीं. वह पेशे से डॉक्टर हैं, जिनका जन्म पारंपरिक कांग्रेसी परिवार में हुआ.

तमिलिसई सौंदराजन का बीजेपी अध्यक्ष से राज्यपाल तक का सफर

गौरतलब है उनके पिता एक जाने-माने कांग्रेस नेता कुमारी आनंदन हैं.

पढ़ें- राजीव गांधी हत्याकांड : गृह मंत्री शाह से मिली सजायाफ्ता की मां, रिहाई की गुहार

हालांकि एक पारंपरिक कांग्रेस परिवार से संबंधित होने के बाद भी सौंदराजन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भाजपा से जुड़ गई थी. अपने करियर में उन्होंने अपनी पार्टी में कई महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभाला जैसे महासचिव, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव आदि.

सौंदराजन ने विभिन्न चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2006, 2011, 2016 और आम चुनाव 2009, 2014, 2019 के सभी मौके में हार गई थी.

तमिलिसई सौंदराजन का कॅरियर रिकार्ड:

पारंपरिक कांग्रेसी परिवार से भाजपा सरकार में राज्यपाल तक का सफर...

उन्होंने तूतीकोरिन निर्वाचन क्षेत्र से DMK कैंडिडेट कनिमोझी करुणानिधि (पूर्व DMK प्रमुख करुणानिधि की बेटी) के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

ज्ञात हो, तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ने उन्हें तमिलनाडु भाजपा की अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी थी.

बता दें, तमिलिसई सौंदराजन टेलीविजन बहस में विभिन्न मुद्दों पर अपनी तथ्यात्मक प्रस्तुति के लिए जानी जाती थी.

अब तमिलिसाई सौंदराजन तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में ईएसएल नरसिम्हन की जगह लेंगी. बड़ा सवाल यह उठता है कि तमिलनाडु में भाजपा की कमान कौन संभालेगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details