लखनऊ : तेलंगाना के 99 प्रवासी मजदूरों ने यूपी सरकार से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है. सभी प्रवासी मजदूर डॉ. शकुंतला पुनर्वास मिश्रा विश्वविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद हैं. ये सभी तेलंगाना के रहने वाले हैं और सुनौली (नेपाल बॉर्डर के पास) में काम करते थे.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते मजदूरों का रोजगार छिन गया. तकरीबन दो महीने से ये बेरोजगार हैं, न ही इनके पास किसी तरह का कोई काम है और न ही खाने-पीने की कोई सुविधा इसलिए इन्होंने प्रदेश सरकार से घर पहुंचाने (तेलंगाना) की गुहार लगाई है.
मजदूरों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार मजदूरों ने बताया कि करीब 2 महीने से ये बेरोजगार हैं. इस मुश्किल की घड़ी में इनके मालिकों ने भी इनका साथ छोड़ दिया. मजदूरों ने उत्तर प्रदेश और तेलंगाना सरकार से मदद करने की मांग है. उन्होंने बताया कि वे काफी परेशान हैं. खाने-पीने की काफी समस्या है और उनके परिवार के लोग भी काफी तकलीफ में हैं.
मजदूरों ने बताया कि वे नेपाल बॉर्डर सुनौली क्षेत्र से आए हैं और हैदराबाद के महबूब नगर के रहने वाले हैं. किसी तरह भटकते-भटकते वे यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें घर पहुंचा दिया जाए.
पढ़ें-श्रमिकों के मुद्दे पर योगी सरकार कर रही राजनीति: रामगोविंद चौधरी